0 0
11:42 Jan 1, 2022
5inr
आशीष यादव राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार-सूत्र
राजस्थान क्रिकेटर आशीष यादव हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय परीक्षण कैंप में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए थे । हाल ही में कुछ सूत्रों के अनुसार यह बात सुर्खियों में है कि आशीष यादव ने राष्ट्रीय टीम के लिए कॉन्ट्रेक्ट हस्ताक्षर कर दिया है परंतु अभी इस बात की कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है । कुछ सूत्रों के अनुसार यह बात भी आग पकड रही है कि आशीष यादव पिछले कुछ दिनों में जैसा कि राजस्थान के प्रैक्टिस सेशन में देखा गया कि उनके अंदर बिलकुल आत्म विश्वास नहीं था उनके काॅच ने बताया कि हाल ही में किसी स्तर पर आशीष ने अपनी बैटिंग टेक्निक में परिवर्तन किया था और यह सब उसका ही नतीजा है। हमारे कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आशीष ने जल्दी ही अपनी लय वापस प्राप्त नहीं की तो उनके लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है ।
: 11:42, 01 2022
: №:503