Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
My name is Aman Kumar
I am student of
SR college of engineering jhansi
Now days, I am doing interns with Hamari pahchan NGO.
I am doing intern for poor people. Those people can't get food. Through thus intern you are learning new thing new value in this world. You will distribute food and other meal to poor, hunger people, then you feel good, donate blood, donate cloth, donate book to children's and my mentor miss Divya tomar mam help us for doing this internship. Help for those people who are poor, helpless, etc
Thanks you
परिवार का महत्व इन हिंदी
◆ परिवार क्या होता हैं ?
हम सभी जानते हैं , कि एक परिवार वो होता हैं , जिसमे सदस्य - दादा ,दादी, उनके पुत्र-पुत्री ,माता, पिता,भाई,बहन, चाचा,चाची, इत्यादि। होते हैं वो परिवार कहलाता हैं ।
● परिवार सबसे पहला और बुनियादी सम्बंद होता हैं जो हमारे जीवन मे बनता हैं या हम उसको बनाने का एक साधन होते हैं। जो हमारी जिंदगी का वो शक्तिशाली हथियार होता हैं जो हमको जीवन की सारी (तकलीफो,परेशानियों तथा सभी मुसिवतो ) से लड़ने की शक्ति देता हैं। ओर हमको एक अच्छा इंसान बनाता हैं वोपरिवार होता हैं ।
I purchased UC about 3000 i am middle class family member please help me stop playing pubg.
Messege me on Instagram - rk_editor___
ऊर्जा संरक्षण पर जोर देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय सौर ऊर्जा के इस्तेमाल का अधिक से अधिक प्रयास किया जाये । महाविधालयो में साफ सफाई पर विशेष धयान दिया जाये । उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तमाल न करने की सलाह दी और इसके बारे में लोगो को जागरूक करने के लिया कहा। मंत्री ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कैंपस में संचालित कोर्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दूसरे विवि के लोगों को यहां बुलाएं। इससे कोर्स के बारे में प्रचार-प्रसार हो सकेगा। साथ ही नई जानकारियां भी मिल सकेंगी। राज्यमंत्री ने कुपोषण से बचाव के लिए शिविर लगाकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए भी कहा। बैठक में विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे ।
मंदिर से वापस आते वक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर चालक की लापरवाही से पलट गई। प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक रतनगढ़ माता मंदिर से लगभग दस किमी दूर मरसैनी गांव के पास अंधे मोड़ पर चालक ने गति कम नहीं की जिससे़ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रॉली पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।हादसे के बाद ट्रैक्टर सड़क पर पलट जाने के कारण रोड जाम हो गई। इसके अलावा चूंकि पीछे अन्य वाहन भी आ रहे थे, जिस कारण एकाएक अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे घायलों को अस्पताल भिजवाया। पीड़ितों की मानें तो लगभग आधे घंटे तक बार बार सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। लगभग आधे घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर जिला अस्पताल लाई।
पांच अक्तूबर की दोपहर डबरा के रामगढ़ मार्ग निवासी अरविंद सिंह पत्नी के साथ ग्वालियर स्टेशन से उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस में सवार हो रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी के पर्स से गहनों का बाक्स चोरी हो गया। बाक्स में सोने का हार, चांदी की करधनी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत करीब 1.30 लाख रुपये का सामान रखा था। ट्रेन के डबरा पहुंचते ही यात्री ने मामले की शिकायत आरपीएफ व जीआरपी से की।आरपीएफ के उपनिरीक्षक नंदलाल मीना व जीआरपी प्रभारी सुलतान सिंह टीम के साथ तुरंत एक्शन दिखते हुए पड़ताल में लग गए ।तभी डबरा स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर स्थित पुल के पास खड़ी चार महिलाओं पर शक होने पर पूछताछ की। पूछताछ में वह घबराने लगी। जीआरपी ने रक्षा समिति की कर्मचारियों को बुलाकर महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास उक्त गहने बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी महिलाओ के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी महिलाये दिल्ली की रहने बाली है महिलाओ के नाम आनंद नगर क्षेत्र के फरीदपुर निवासी नंदनी, अनीता, ललिता व आगरा के यमुना ब्रिज के पास झुग्गी झोपड़ी निवासी प्रीति हैं। पुलिस ने बताया की महिलाये भीख मांगने के बहाने भीड़भाड़ में घुस जाती हैं और धक्कामुक्की कर मौका पाते ही यात्रियों का सामान चोरी कर लेती हैं।
नवरात्र तक में शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। नगर निगम प्रशासन के दुलमुल रबैये के चलते कर्मचारी नियमित कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। रविवार को कलेक्ट्रेट चौराहा पर ढेर सारा कूड़ा पड़ा हुआ था। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सात-आठ दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है। इस कारण बदबू आनी शुरू हो गई हैं। वहीं, कलेक्ट्रेट के अंदर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के सामने नगर निगम कौ तरफ कूड़ादान रखवाया गया है। कूड़ादान पूरा भर जाने के कारण लोगों ने बाहर फेंकना शुरू कर दिया है। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि नियमित कूड़ा न उठने के कारण यह स्थिति बन गई है। वहीं, इलाइट से झोकनबाग जाने वाले मार्ग पर भी कुछ स्थानों पर कूड़ा पड़ा हुआ है। सीपरी बाजार में आर्य कन्या कॉलेज चौराहे पर प्रसाधन केंद्र के ठीक सामने कूड़ा पड़ा है। इस वजह से लोगों को प्रसाधन केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
साफ सफाई के लिए लोगो को जागरूक करने बाला प्रशासन खुद गहरी नींद में सो रहा है । यह हाल तब हैं जब मुख्य सचिव आरके तिवारी शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर चुके हैं ।इस संबंध में अपर नगर आयुक्त शादाब असलम का कहना है कि जहां-जहां कूड़ा पड़ा है, उसे साफ कराया जाएगा।
पुष्पेंद्र के भाई रविंद्र ने कहा कि यह एनकाउंटर नहीं मर्डर है। पुलिस ने उसके भाई की साजिशन हत्या कर दी है जब तक दोषी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पूरे मामले में परिजनों से बातचीत के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे तो उन्होंने अधिकारियों से मिलने से इंकार कर दिया। उनका कहना है की वह डीजीपी या मुख्यमंत्री से ही इस मामले में बात करेगा और जब तक इनमें से कोई आ नहीं जाता है, जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वह न तो शव लेगा और न ही उसका अंतिम संस्कार करेगा।
बतादे शनिवार को पुष्पेंद्र और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुष्पेंद्र को गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी।
पूरे मामले पर अब राजनीति भी गरमाने लगी है और परिजनों से मिलने के लिए नौ अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी आने का कार्यक्रम है।
लौटने के दौरान उनकी टैक्सी के सामने एक डीसीएम आया, इसी दौरान एक गाय भी सामने आ गई। इससे टैक्सी का संतुलन बिगड़ गया और टैक्सी व डीसीएम की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्सी में सवार चार महिलाएं, एक युवक व डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच यात्री घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में इस्लाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
जानकारी के मुताबिक टैक्सी सवार ग्राम खेड़ी खडौरा में माता पूजन करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर थाना पुलिस सहित डायल 100 पुलिस की दो गाड़ियां पहुंच गई है। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हादसे में टैक्सी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है ।
एसएसपी ने बताया कि 29 सितंबर को इंस्पेक्टर ने पुष्पेंद्र यादव की गाड़ी अवैध खनन में पकड़ी थीं। इसी को लेकर पुष्पेंद्र और उसके भाई खफा थे और इंस्पेक्टर चौहान पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि मौके से एक कारतूस का खोखा और बाइक बरामद की गई है.।
इंस्पेक्टर का कहना है कि शनिवार रात वह अपनी निजी कार से कानपुर से मोठ वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने मिलने का बहाना बनाकर फोन किया। जैसे ही वे मोठ कोतवाली से पहले राजमार्ग पर अपनी कार रोकी, रेत माफिया ने उनके ऊपर फायर कर दिया, गोली उनके बगल से निकल गई और हमलावर उनकी निजी कार लेकर फरार हो गए। इस हमले में इंस्पेक्टर के चेहरे पर चोट आई है
मामला 2011 का ही जब सिविल लाइन निवासी ओम प्रकाश कपूर ने साकेत कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र गुप्ता से 10 लाख रुपयों की मांग की थी। जिस पर कैलाश चंद्र गुप्ता ने छह लाख रुपये नकद तथा माह अगस्त मे तीन लाख रुपये दिए थे। माह अक्टूबर 2011 में पत्नी की बीमारी के उपचार के लिए रुपयों की मांग किए जाने पर छह लाख रुपये सहित कुल 15 लाख रुपये दिए जाने के बाद ओम प्रकाश कपूर ने 15 लाख रुपये की चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दी थी।चेक बाउंस होने पर एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय में धारा 138 एनआईएक्ट के तहत मुकदमे में न्यायालय द्वारा ओम प्रकाश कपूर को एक वर्ष के कारावास एवं 18 लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया था। उक्त निर्णय के विरुद्ध ओम प्रकाश कपूर ने अपील दायर की थी।
पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिला जज पंचम अभय श्रीवास्तव ने अधीनस्थ न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा बरकरार रखते हुए ओम प्रकाश कपूर की अपील खारिज कर दी।और अदालत के पूर्व एक फैसले को बरक़रार रखा है ।
राजकीय उद्यान नारायण बाग लक्ष्मी ताल के निकट स्थित है और यह लगभग एक शताब्दी पुराना है । इस बाग झाँसी के इतिहास से भी गहरा सम्बंद रखता है । झाँसी बासी अक्सर इस बागमें घूमने जाते पर सुविधा की कमी की वजह से यह संख्या काफी काम है । नारायण बाग के सुंदरी कारण से यहाँ आने बालो की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी ।सर्व प्रथम नारायण बाग सन 1925 में यह नगर पालिका के संरक्षण में था। 1950 में यह कृषि विभाग को मिला था। इसके बाद 1966 में इसकी देखरेख की जिम्मेदारी उद्यान विभाग को दी गई थी। यह बाग लगभग ६ एकड़ जगह में बना हुआ है ।रखरखाव की कमी की बजह से चारदीवारी भी छतिग्रस्त हो गई है ।अब इसका पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जा रहा है। ये काम झांसी विकास प्राधिकरण करने जा रहा है। योजना के तहत बाग की क्षतिग्रस्त बाउंड्री का निर्माण किया जाए। बच्चों के लिए किड्स जोन बनाया जाएगा, जिसमें आधुनिक झूले लगाए जाएंगे। इस बाग में महिला व् बुजुर्गो के लिए भी अलग अलग जॉन बनाये जा रहे है । इसके एक अत्यधुनिक कैंटीन कभी निर्माण कराया जाएगा ।पार्क के चारों ओर बॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जो हरियाली के बीच से होकर गुजरेगा। पार्क अंदर कैफेटेरिया का भी निर्माण होगा। इसके अलावा पेयजल, शौचालय, पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। पार्क के काया कल्प के दौरान एक भी पेड़ नहीं काटा जायेगा ।
झाँसी विकाश प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना को मंजूरी दी जा चुकी है। पूरे बाग का सर्वे किया जा रहा है, जो एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद टेंडर पर कार्य कराया जायेगा ।
इसी वर्ष 15 फरवरी को प्रधानमंत्री जनपद दौरे पर आए थे। उन्होंने भोजला मंडी से जनसभा को संबोधित किया था। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। उस समय विश्वविद्यालय का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ था । जनसभा के कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री कार्यालय से इमारत की फोटो मांगी थी । फोटो में निर्माण पूरा न होता देख, इसे लोकार्पण सूची से हटा दिया गया था । रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर इसके लोकार्पण के प्रयास तेज हो गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कृषि विश्वविद्यालय की भवन का लोकार्पण करने का अनुरोध किया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बढ़ इमारत का सिर्फ लोकार्पण होने बाकि है । जो कि प्रधानमंत्री द्वारा कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।
रानी लक्ष्मीबाई के किले से डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर मेराथन का सुभारम्भ किया । इस मेराथन कि दूरी सात किलोमीटर रखी गई थी । शहर के अलग-अलग जगहों से होते हुए धावकों ने सात किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी की। पुरुष वर्ग में नकुल यादव प्रथम, संजय ग्रीवास द्वितीय, रवि कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। एवम, महिला वर्ग में उमा भारती प्रथम, ज्योति सिंह द्वितीय, स्वलेहा बानो तृतीय रहीं। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में सतीश अग्रवाल प्रथम, अनीस अहमद द्वितीय, प्रकाश त्रिपाठी तृतीय रहे।मेडिकल ग्रुप पुरुष वर्ग में डॉ. पुष्पेंद्र प्रथम, डॉ. गौरव कुमार द्वितीय, डॉ. क्षितिज नाथ तृतीय रहे। जबकि, महिला वर्ग में डॉ. प्रीति गुप्ता प्रथम, डॉ. विद्या चौधरी द्वितीय, डॉ. दुर्गा तृतीय रहीं। बिग्रेडियर वीके बरनवाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। दौड़ सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी भागीदारों का आभार ब्यक्त किया ।
नगर निगम के विशेष सफाई अभियान का यहां कोई असर नहीं दिखा। दोपहर बाद भी यहां सड़क पर ही कूड़ा फैला हुआ था। नियमित कूड़ा भी नहीं उठा। स्थानीय लोगों का कहना था यहां से नियमित कूड़ा नहीं उठता। बारिश की वजह से इसमें से दुर्गंध भी पैदा हो गई। आवारा जानवर भी सड़क पर कूड़ा बिखेर रहे है ।
वही पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए पचास माईक्रोन से कम मोटाई की पॉलिथीन समेत थर्मोकोल से बने उत्पादों पर रोक लगाई जा चुकी है, लेकिन सख्ती न होने से अभी भी प्रतिबंधित पॉलिथीन का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता दिख रहा है। कचरे के ढेरों में पॉलिथीन की भरमार दिखाई पड़ती है ।
झाँसी में यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। इस शाही ट्रेन में मौजूद सभी विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया गया। करीब बीस मिनट के बाद यह ट्रेन सीधे ओरछा रवाना हो गई। फिर ट्रैन ओरछा के लिए रवाना हो गई ।
अब विदेशी पर्यटकों को ओरछा पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी और वह बिना ट्रैन चेंज किये ओरछा पहुंच सकते है अभी तक यह ट्रेन सीधे धौैलपुर से चलकर ग्वालियर रुकती थी। ग्वालियर में स्टापेज रहने से विदेशी पर्यटक पहले ग्वालियर का किला, केंद्रीय और राज्य पुरातत्व संग्रहालय के साथ ही जयविलास पैलेस संग्रहालय देखते थे। ओरछा से भी विदेशी पर्यटक सवार होकर सीधे खजुराहो निकल जाएंगे।
महाराजा ट्रैन के स्टॉपेज में ग्वालियर की जगह ओरछा का नाम जोड़ा गया है। हर साल 250 से 300 विदेशी पर्यटक इसके जरिए ग्वालियर की धरोहर देखने आते थे। ट्रेन के ग्वालियर में न रुकने से ग्वालियर की ब्रांडिंग को भी नुकसान होगा। स्टॉपेज खत्म करने को लेकर आईआरसीटीसी का तर्क है कि महाराजा एक्सप्रेस के टूर विदेशी पर्यटकों की डिमांड के हिसाब से तय किए जाते हैं।
Optical Networking and Communication Market Growth Scenario 2033
According to the Regional Research Reports, the Global Optical Networking and Communication Market size is estimated to be USD 26.38 billion in 2023 to USD 62.45 billion by 2033, exhibiting a CAGR of 9.0% from 2023 to 2033.
Request Sample Copy of this Report: https://www.regionalresearchreports.com/request-sample/optical-networking-and-communication-market/ICT-8512