Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
छात्रावास का कार्य 25 दिसम्बर तक पूर्ण करने के दिये निर्देश
कासगंज। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के साथ सहावर के एम0ए0 इस्लामियां इंटर कालेज एवं इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल याकूतगंज के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के बाद याकूतगंज के ही एमएमआईटी-पॉलीटेक्निक परिसर में नवनिर्मित छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि छात्रावास में समस्त व्यवस्थाओं और सुविधाऔं को पूरा करते हुये छात्रावास का कार्य प्रत्येक दशा में 25 दिसम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये।
जिलाधिकारी ने उक्त दोनों पोलिंग बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। अभिलेखों को चैक किया। यहां मतदान के दौरान मतदाताओं के लिये रैम्प, पेयजल हेतु हैण्डपम्प, फर्नीचर, शौचालय, प्रकाश, बाउण्डी वाल, आने जाने का रास्ता, सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। सभी व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिये।
Reepak Prasad at- gangpur po- barki.punu ps- mahuatand Jharkhand pincode 829112