Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
जयादा बारिस से ख़राब हुई फसल की मार झेल रहे किशानो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही ।कदौरा के काशीरामपुर गांव के किसान हरचरण, पंचम पाल, सुरेश राजपूत, वीरसिंह सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों की 20 बीघा फसल को अन्ना जानवरों ने चट कर लिया।किसानों का कहना है कि उनके खेतों में बाजरे की फसल थी। शनिवार रात अन्ना जानवरों ने खेत में घुस कर फसल नष्ट कर दी, जबकि कृषक दिन रात अन्ना जानवरों से खेतो की रखवाली करने में लगे रहते है, लेकिन नजर चूकते ही अन्ना जानवर खेतो में घुस जाते है और फसल ख़राब कर देते है । गांव में अन्ना जानवरो की संख्या दो सौ से भी अधिक है जो अक्सर मौका पाकर खेतो में घुस जाते है और हमारी फसल नष्ट कर देते है।उनका कहना है कि गांव में अस्थायी गौशाला भी है, उसमें न तो जानवर रखे जाते है और न कोई देखने वाला। इन जानवरो के स्वामियों को भी को भी अवगत कराया है पर किसी ने भी सुध नहीं ली। कृषको में फसल चरे जाने पर काफी आक्रोश व्याप्त है ।
बीडीओ अतिरंजन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी के लिए सचिव को गांव भेजा जा रहा है, फसलों की बर्बादी का सर्वे किया जायेगा और कृषको की हर सम्भव मदद की जाएगी । उन्होंने ऐसे पशुपालकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं, जो अपने जानवरों को अन्ना छोड़ रहे हैं। जिस कारण अन्ना पशु खेतो में जा कर फैसले नष्ट कर देते है।
कोंच निवासी अनिल पुत्र पुरुषोत्तमदास निवासी गोखलेनगर ने बताया कि वह पेशे से चालक है और अंशुल कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा निवासी तिलकनगर कोंच की एक्सयूवी गाड़ी चलाता है। गाड़ी मालिक अनिल के मुताबिक दो दिन पहले एक अनजान व्यक्ति ने उसकी गाड़ी बरेली के लिए बुक कराइ और पेशगी के लिए एडवांस दो सौ रुपये भी दिए। 6 अक्तूबर की शाम चार बजे पार्टी ने उसकी गाड़ी सुभाष नगर स्थित केदारनाथ दूरवार मेमोरियल स्कूल के पास मंगाई और उसमें दो लोग सवार होकर साथ निकले।चालक ने कोंच पुलिस में मामले की सुचना की । पुलिस अपराधियों के बारे में पता करने में लगी है।
ड्राइवर के अनुसार बदमासो ने पहले पेट्रोल पंप से 3500 रुपये का डीजल भराकर वाया जालौन निकल गए । गुरसहायगंज के पास बदमाशों ने तमंचा लगाकर पहले चालक को पीटा और जेब में पड़ी नगदी व मोबाइल छीनकर गाड़ी से नीचे फेंक कर भाग गए। ड्राइवर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने उसे कार कोंच की है इसलिए रिपोर्ट कोंच में लिखी जाएगी कहकर चलता कर दिया ।
गाड़ी लूट की घटना से पहले बदमाशों ने देवी मां के दरवार में प्रार्थना की । उन्होंने दिबियापुर के पास एक देवी मंदिर पर गाड़ी रुकवाई और वहां मत्था टेक कर प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने अनिल को भी प्रसाद खिलाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही का अस्वासन दिया है ।
शरद नवरात्रि के नो दिन माता रानी की सेवा करने के बाद नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई देवी भक्तों ने रोरी, चंदन व फूल, मालाएं चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। नवरात्र में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों में पूजा की जाती है। काली माता मंदिर से माता की झांकी व जवारे उठ कर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए सभी मंदिरों में पहुंचे। जिसमें भक्तों की लगभग एक दर्जन जोड़ो ने अपने मुंह में सांग लगा कर प्रदर्शन किया। जिसे देखकर लोग हतप्रभ रह गए। भक्तों ने बताया कि मां दुर्गा जी की आस्था से ही लोग सांग लगवा पाते हैं। बता दे घरों में जवारों की स्थापना करने वाले नगर व क्षेत्र के देवी भक्त मुंह में सांग छेदकर व जवारे लेकर देवी मंदिर में पहुंचते है ।
शहर के कई प्रमुख मंदिरो में दिन भर भक्तो की भीड़ लगी रही। इनमे शहर के प्रमुख हुल्की माता मंदिर, संकटा देवी मंदिर, बड़ी माता मंदिर, कालोनी माता मंदिर, काली माता मंदिर आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा सैदनगर की अक्षरा माता, रक्तदंतिका माता, जालौन माता मंदिर, नावली माता मंदिर, बैरागढ़ की शारदा माता मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर मंदिरो पर मेला भी लगा ।
ग्राम जमरेही कला गांव निवासी किसान श्रीपाल ने पुलिस को बताया कि कमरे में वह कमरे में पौत्र महावीर के साथ सो रहा था। देर रात आंख खुली तो देखा कि बरामदे की ओर का दरवाजा बाहर से बंद था, तब वह सड़क की ओर के दरवाजे को खोलकर दूसरे रास्ते से अपने मकान में दाखिल हुआ तो देखा कि नीचे के कमरे में रखी अलमारी टूटी पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था।चोरी का पता चलने पर उसने शोर मचाया ।
घर के पीछे देखा तो पता चला कि वहां छत के लिए सीढ़ी लगी हुई थी और पास ही खुले हुए खाली बक्से भी पड़े थे। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग भी जाग गए और पुलिस को सूचना दी। इसी बीच पता चला कि नजदीक रहने वाले ठाकुर दास व कृपाल सिंह के घरों पर भी चोरों ने अलमारी व बक्से तोड़ने का प्रयास किया पर शोरगुल होने के कारण थोड़ा बहुत ही सामान समेट सके। श्रीपाल ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब साढ़े चार लाख के जेवर और लगभग 60 हजार रुपये नगद में हाथ साफ किए हैं। इलाकाई लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त न के बराबर है। जिससे चोर उच्चकों के हौसले बढ़े हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस को चोरो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्य वही करने की बात कही है ।
कुछ दिनों पहले मेरे छोटे भाई अशोक कुमार और पड़ोस में रहने वाले छुन्ना गौतम निवासी सैदनगर थाना कोटरा ने एट त्रिवेणी बैंक के स्टाफ से मिलकर मेरे खाते से सात लाख का गबन कर लिया। जब वह बैंक खाते से रुपये का लेन-देन करने गया तो पता चला कि खाते में रुपये नहीं है। बैंक कर्मचारी दवारा यह उत्तर सुनकार वह सुन्न रह गया।
पीड़ित ने जब बैंक कर्मचारियों और मैनेजर से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि आप अपना पैसा कई माह पहले निकाल चुके हैं। पीड़ित का आरोप है छोटे भाई और उसके दोस्त ने बैंक स्टाफ में किसी से मिलकर उसके खाते से जालसाजी करके रुपये निकाल लिए है। एसपी ने थाना पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए। इस पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बैंक से पीड़ित के खाते में हुए ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट मांगी है ।पीड़ित के भाई से भी पूछताछ की जा रही है ।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कानपुर की ओर से झांसी की तरफ जा रही अवध एक्सप्रेस सुबह 9.48 बजे एट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब क्रासिंग नंबर 169 बंद थी। तभी पटेलनगर, कोंच निवासी अमित यादव ने क्रासिंग बंद होने के बावजूद जल्दबाजी में क्रासिंग के नीचे से बाइक निकालनी चाही, वह बाइक लेकर जैसे ही ट्रैक के पास पहुंचा तभी उसने अवध एक्सप्रेस तेजी से आती देखी तो ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग गया।
जिससे ट्रेन और बाइक की टककर हो गई । बाइक पूर्ण रूप से चकना चूर हो गई । इसकी सूचना ट्रेन चालक संजीव कुमार ने एट स्टेशन पर तैनात डिप्टी एसएस आरएस कुशवाहा और ट्रेन के गार्ड दिलीप कुमार को दी। रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन मिंटू कुमार ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक से बाइक हटाई। इसके चलते ट्रेन करीब पंद्रह मिनट खड़ी रही।
अमित ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ नवरात्र पर सैदनगर स्थित रक्तदंतिका देवी मंदिर दर्शन को जा रहा था, क्रासिंग के पास उसने जल्दी पहुंचने के लिए बाद क्रासिंग के बाद भी ट्रैक ने बाइक निकली चाही , लेकिन ट्रेन को तेजी से आता देख वह डर के मारे ट्रैक पर बाइक छोड़कर अलग हो गया।
आरपीएफ दारोगा किशनलाल व सिपाही रामप्रताप ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में ले लिया और बाइक चालक अमित यादव को थाने लाकर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
माधोगढ़ तहसील के थाना पिलुआ के गांव नगला भजना निवासी महीपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पांच अक्तूबर को पंजाब सिंध बैंक के पास एटीएम रूम से रुपये निकाल रहे थे। भुक्तभोगी का आरोप है कि सतेन्द्र उर्फ गोविंदा निवासी नगला धीमर थाना बागवाला अपने साथी के साथ आया। मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। उस समय तो महिपाल को कुछ समझ नहीं आया किन्तु आरोपी द्वारा बाद में धोखाधड़ी कर खाते से 28 हजार रुपये पार कर दिए गए । महिपाल ने आरोपी सतेंद्र के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है । पुलिस एटीएम में लगे cctv फुटेज चेक करने में लगी है।पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है आरोप सिद्ध होने पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
शुक्रवार के दिन पुरवा स्थित काली माता मंदिर के समीप जय मां वैष्णो देवी सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा का भव्य पंडाल सजाया गया है। रोजाना की तरह शुक्रवार रात 8.30 पर पंडाल में आरती शुरू हो रही थी, तभी मोहल्ले के एक व्यक्ति कमेटी के सहस्यो से शराब के नशे में उलझने लगा। कमेटी के सदस्यों का आरोप है कि उसने पंडाल में उपस्थित महिलाओं से छेड़छाड़ की, जब मना किया तो वह गालीगलौज कर झगड़ा करने लगा।शराबी के द्वारा गालीगलोच एवं मारपीट से भक्तो में काफी आक्रोश व्याप्त है।
जिससे पंडाल में अफरातफरी मच गई। माहौल बिगड़ता देख मोहल्ले के अन्य लोग आ गए। लोगों के विरोध पर शराबी चला गया। शनिवार सुबह कमेटी के राहुल वर्मा, अभिषेक कुमार, मयंक नामदेव, अनिल नामदेव आदि सदस्यों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी, साथ ही आरती के समय पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि आरती के समय भक्तो की सुरक्षा के लिए पुलिस लगाई जाये ।
एसपी डा.सतीश कुमार के आदेश पर शुक्रवार की सुबह सीओ संतोष कुमार ने भारी पुलिस फोर्स व टै्राफिक सिपाहियों के साथ जिला परिषद चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना हेलमेट लगाए व बाइक तीन सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों को रोककर उनका चालान काटा और शमन शुल्क वसूला।यहाँ आम लोगो के साथ साथ यातायात का पालन न करने बाले बिभाग के लोगो के भी चालान काटे गए। सुबह से दोपहर तक चले चेकिंग अभियान में 74 दोपहिया वाहनों का चालान कर 34 हजार रुपये वसूला गया।
पुलिस के चेकिंग अभियान ने वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही। कई वाहन चालक सड़क छोड़कर छोटी छोटी गलियों से भागते नजर आए। वहीं शहर के शहीद भगत सिंह चौराहे पर भी वाहन चालकों की चेकिंग की गई। चेकिंग में एसआई रविशंकर मिश्रा, साबिर अली, संजीव कुमार, टीएसआई राकेश सिंह, जीतेंद्र सिंह, विनीत दुबे, लक्ष्मण परिहार, नंद किशोर आदि मौजूद रहे।
डेंटल सहायक शहनीन खान गैर हाजिर थे इस पर इन तीनों के भी वेतन काटने के रोकने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी लिया जाए। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष धयान देने पर जोर दिया और मरीजों से भी मिली बाद में उन्होंने 13 महिलाओ का स्वस्थ परीक्षण किया और उन्हें दवा व् जरुरी सलाह भी दी।
शहर कोतवाली के मोहल्ला कबीर नगर निवासी शाजिया अंजुम पुत्री कलीम उल्ला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर सुचना दी है कि उसकी शादी 5 जनवरी 2008 को अशरफ उल्ला खां पुत्र इकराम उल्ला खां निवासी रामचबूतरा राजेपुरा निवासी कालपी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने उसे प्रताणित करना सुरु कर दिया और वर्ष २०१० में उसे मारपीट कर घर से निकल दिया तभी से वह मायके में रह रही है।11 सितंबर 2018 को भरण पोषण का खर्च प्रतिमाह 3,500 रुपये देने का आदेश अशरफ उल्ला खां के खिलाफ हुआ था।इसके बाद वसूली का वाद पारिवारिक न्यायालय में दायर किया था। जिसमें उसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था। इससे नाराज होकर एक अक्टूबर को शाम करीब छह बजे अशरफ आया और अभद्रता कर बाद वापस लेने का दबाव डालने लगा। जब शाजिया और उसके मायके वालों ने मामला वापस लेने से इंकार कर दिया तो अशरफ ने उसे सबके सामने तीन बार तलाक बोला और वहां से भाग निकला।
पत्नी का कहना है कि आरोपी ने उसे जान से मरने कि धमकी भी दी है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कर लिया गया है ।
जेबर चोरी करके भाग गए और घर बालो को पता भी नहीं चला ।सुबह जब घर के सदस्यों ने सामान फैला पड़ा देख। तब गृहस्वामी ने थाना कैलिया पुलिस को सूचना दी है।
कैलिया थाना क्षेत्र के भेंपता निवासी जयराम पुत्र काशीराम पाल के घर पर बुधवार रात चोर दीवार फांदकर घुस गए और कमरो में रखे बक्से व सूटकेस के ताले तोड़कर पांच हजार रुपये, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमकी, दो जोड़ी बाला, चांदी की हाफपेटी, पायल, बिछुआ, हथफूल, तोड़ियां, छह जोड़ी चूरा,चार चांदी के सिक्के आदि लेकर भाग गए। सुबह जब घर के लोग सोकर जागे तो कमरों ही हालत देखकर आश्चर्य चकित रह गए। सुबह गृह स्वामी द्रारा पुलिस में तहरीर दी गई।
गांव में देवी जागरण के लिए भी पूरी रात रस्ते में आबाजाही बनी रही फिर भी चोरों ने घटना को अंजाम देने का दुस्साहस कर एक तरह से पुलिस को चुनौती दी है। चोरो ने बाद में अन्य घरो में भी चोरी की कोसिस की पर वह उन्हें कुछ नहीं मिला ।
कोच के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी हाजी सलीम अब्बासी (70) का कानपुर में टीबी इलाज चल रहा है।वह बुधवार की सुबह पत्नी कुरैशा बेगम उर्फ मुन्नी (65) को साथ लेकर कानपुर टी.बी के इलाज के लिए जा रहे थे।सुबह साढ़े सात बजे अब्बासी इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने के लिए पत्नी कुरैशा बेगम के साथ एट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से एक पर ट्रैक के रास्ते आ रहे थे। इस बीच झांसी की ओर से करीब 120 किमी. की रफ्तार से आ रही लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन की चपेट में दंपति आ गए। ट्रैन ड्राइवर द्वारा कई वर हॉर्न बजाने बाद भी बुजुर्ग दम्पति सही से सुन नहीं पाए और ट्रैन की चपेट में आ गए । ट्रेन गुजरने के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को उनके शवों के लोथड़े कई मीटर दूर तक बिखरे पड़े मिले। स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर जीआरपी और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सलीम अब्बासी के बेटे फहीम और वसीम भी इलाकाई लोगों के साथ एट स्टेशन पर पहुंच गए। जीआरपी ने शवों को ट्रैक से उठा कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया ।अब्बासी के 6 बेटे और दो बेटियां हैं।पति को बचते समय कुरैशी की भी जान चली गई ।जिस वक्त दोनों पति पत्नी ट्रैक पार कर रहे थे तो कुरैशा आगे थी और अब्बासी पीछे रह गए थे, तभी सामने से ट्रेन को आता देख, चीखती हुई कुरैशा पीछे अपने पति को ट्रैक से खींचने के लिए लौटी और फिर दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए।
अब्बासी के बेटों ने बताया कि पिता एसबीआई कोच में चपरासी के पद से 2007 में रिटायर्ड हुए थे। वे काफी धार्मिक प्रवृत्ति के थे, यही वजह है कि 2009 में मां कुरैशा को लेकर हज भी कर आए थे। माता पिता दोनों काफी सरल स्वभाव के थे।
कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी सुघर सिंह की ३० वर्षीय पत्नी गौरीबाई ने बुधवार के दिन सुबह ससुराल बालो से परेशान होकर स्वयं को कमरे में बंद कर लिया और आग लगा ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना सास को दी। सास घर पहुंची और परिजनों को बुलाकर इसकी सूचना पुलिस व महिला के मायके वालों के दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा व सीओ जालौन सुबोध गौतम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की सास ने पुलिस को बताया कि मृतका का पति मजदूरी करता है। उसके दो बच्चे हैं। पहला पांच वर्ष का है। जबकि दूसरा बच्चा दो माह का ही है। छोटा बच्चा बीमार था। जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल गई थी। महिला मायका कोंच थाने के पड़री में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का पिता रामकिशुन आ गया है, तहरीर अभी नहीं मिली है।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर सटीक सूचना पर कस्बे के मोहल्ला बम्होरी स्थित हाल निवासी कोंच मजहर के विवादित मकान में दबिश दी गई तो चार लोग अवैध असलहों के साथ मिले। पूछताछ के दौरान ही दो बदमाश पुलिस को धक्का देकर भाग निकले। पकड़े गए दो लोगो के पास से पोलिस ने अवैध पिस्टल और मैगजीन भी बरामद की ।पकड़े गए लोगों के मुताबिक वे जिला मुरैना थाना अम्बा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और आज ही किराए का कमरा लेकर रहने आए थे। दोनों का कहना है कि अवैध असलहे किसके हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं पता। उन्हें मकान मालिक का ही एक आदमी ताला खोलकर कब्जा दे गया था। असलहे वहां पहले से ही रखे होंगे। थाना प्रभारी के मुताबिक मंगलवार से ही घाट भी शुरू होने थे, हो सकता है कि पकड़े गए लोगों के तार हमीरपुर जनपद में पड़ने वाले घाट से जुड़े हों। फिलहाल माकन के स्वामी से भी पूछताछ चल रही है।
शिक्षकों का कहाना है कि यह सरकार द्वारा शिक्षको के स्वाभिमन का हनन करना है जिसका वह पुरजोर विरोध करेंगे। शिक्षाको का काम छात्रों को शिक्षा देना है जबकि प्रेरणा एप्प से शिक्षको को शिक्षण कार्य में परेशानी आएगी।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत रावत ने कहा कि प्रेरणा एप में तमाम खामियां है। पहले एप की खामियों को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि एप बनाने वाली कंपनी भी स्वीकार करती है कि एप का डाटा तीसरे पक्ष को शेयर हो सकता है तो इस बात की क्या गारंटी है कि इसका दुरुपयोग नहीं होगा।
शिक्षक संघ के संरक्षक रामबालक व्यास ने कहा प्रेरणा एप्प न तो शिक्षा के हित में है न ही शिक्षको के हित में ।एप का एनआईसी से कोई संबंध ही नहीं है।इस मौके पर महेश गुप्ता, राजीव त्रिपाठी, ज्ञानदीप, मूलनारायण, तेजबहादुर, अशोक, हरनारायण, महेश गुप्ता, रवींद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, योगेश, उपासना, गीता, अर्चना, रामकुमार, इंदु, राजेश, दीनबंधु, मानिक चंद्र, संतोष आदि शिक्षक मौजूद रहे।
जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 को रामपाल और आरोपी भगवान सिंह के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया। दरसल भगवान सिंह के पुत्र अमोल ने रामपाल से ५००० रूपए की मांग की । रूपए न देने पर भगवान ने रामपाल पर चाकुओ से हमला कर दिया।मामला ग्राम भरसुडा का है जहा भगवान सिंह ने रामपाल को चाकुओ से हमला करके लहू लुहान कर दिया । ग़मीणो ने रामपाल को अस्पताल में भर्ती कराया ।जहा दस दिन में उनकी हालत में सुधर अपाया । रामपाल ने पुलिस में भगवान सिंह की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रामपाल के विरुद्ध मुकददमा दर्ज कर लिया था ।
सोमवार को अपर जिला सत्र न्यायाधीश सुरेश चंद्र की अदालत में दोनों पिता पुत्र को दोसी मानते हुए ।दोनों पिता पुत्र को 10-10 साल की सजा व् 15-15 हजार रूपए दंड भरने का आदेश सुनाया । आर्थिक दंड का आधा हिस्सा रामपाल को दिया जायेगा।
भारत के गौरवशाली इतिहास से पूरी दुनिया परिचित है युवा छात्रों को भी इसकी जानकारी रखने में रुचि रखनी चाहिए खासकर अभिभावकों को अपने बच्चों को भारत के इतिहास के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि उन्हें भी भारत के अतीत के बारे में पता चल सके यह बात उम्मीद फाउंडेशन के भारतीय संस्कृति एवं उसका इतिहास विषय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ नितिन मित्तल ने कही।
Shizz B Cosmetic India Pvt Ltd started this company is started by Geeta Dagar and its operation on 23 March 2022. Shizz B organised around 9 events of the fashion show. One of the programs is organized on 9 jan 2023 in Golden Galaxy resort Faridabad Haryana. In this fashion show Bollywood Actress Vindhya Tiwari came as a bollywood celebrity guest. She shared the life experience of how she came into the Bollywood line from TV screen to Multiplex. Instagram Influncer khushi Shaikh came as a celebrity guest khushi shaikh given a Stage Make up by Kavita Sheoran and Khushi Shaikh also showed some dance moves in Fashion walk 2023. Ruchika Dhingra Arora came as a VIP guest and jury member. Sagar Chaudhary came as a VIP Guest Sagar Chaudhary also worked in ZERO films by SRK and Disney Hotstar IILLU Series.Amit Jain Bollywood Singer from Meerut has come to ShizzB Program and sang a song Gulabi Ankhen. Shizz B got their 1 runner up Miss Haryana 2023 named Babita Malik. Shizz B 2 runner up Mrs Haryana Neha Shizz B winner Mrs Haryana Shikha verma.
some details of Shizz B
Shizz B is a new approach towards redefining beauty in the skin & makeup industry. We started by hoping Mother Nature and design intuitive and uncomplicated natural products you can live with. Our game-changing products, 100% pure and herbal-based, are designed to get back flawless skin and beauty without using harmful chemicals.
Before the launching, our in-house team used Shizz B products for months and shared their personal experience with the research & development team. Then the R&D team worked on those feedbacks and made necessary changes in the product composition considering the specific requirements of all genders and age groups. This sample testing helps us to make a final product for you that gives the desired result and revives your inner beauty.
We, at Shizz B, oppose the thought of judging people according to the norms of society’s stereotypes. Instead, we designed Shizz B for inspiring souls like you who don’t loan themselves to the society’s benchmark of being beautiful and ideal. The one who knows his/her brain and never hesitates to introduce themselves the way they are. That’s why, Shizz B skincare essentials are developed in a way that makes you look and feel glowy, dewy best before you even think about makeup. Also, our makeup products are designed to add glow and sparkle to your real look and not cover you up or turn you into someone else.
Shizz B Vision
We, at Shizz B, are building the future beauty company where everything we make is for you. Because our vision is to give you back, ‘REAL YOU’.