There are no advertisements in the Raipur yet

रायपुर में कोरोना / विदेशी मेडिकल छात्र, पुलिसकर्मी और डॉक्टर सहित 12 पॉजिटिव, जिले में एक्टिव केस हुए 210

रायपुर. छत्तीसगढ़ में काेरोना संक्रमण का नया हॉट स्पॉट बन चुके रायपुर में सोमवार को फिर 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो विदेशी मेडिकल छात्र सहित पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 210 हो गई है। जो कि पूरे प्रदेश का करीब 33 फीसदी है। इसमें आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मी, डाॅक्टर, छात्र और रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

रायपुर में सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे तक कोरोना संक्रमण के मिले नए मामलों में एक नेचुरोपैथी डॉक्टर, पुराने पुलिस मुख्यालय के दो कांस्टेबल, दो विदेशी मेडिकल छात्र और एक सफाईकर्मी बताए जा रहे हैं। इनपमें एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है। लाभांडी स्वास्थ्य केंद्र के दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की हैप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3219 मामले मिले

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3219 मामले मिल चुके हैं। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 627 हो गई है। हालांकि इनमें से 2578 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी भी दी जा चुकी है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रायपुर में अब तक 439 पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरी ओर सूरजपुर जिला सोमवार को काेरोना मुक्त हो गया। तीन मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये तीनों बच्चे हैं।


Show more
0
76

सरकार की नीतियों पर राहुल गांधी / कांग्रेस नेता ने कहा- कोरोना, नोटबंदी, जीएसटी की नाकामी हार्वर्ड के लिए केस स्टडी; भाजपा का तंज- राहुल उस राजवंश से, जहां कमेटी नहीं कमीशन हावी

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के रवैए को देश का मनोबल तोड़ने वाला बताया।राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी के मामलों में सरकार की नाकामियां भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए केस स्टडी होंगी। इससे पहले वे कई बार लॉकडाउन की स्ट्रैटजी को फेल बता चुके हैं।

राहुल ने लॉकडाउन के शुरुआती दिनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो शेयर किया है। मोदी ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी। राहुल ने इस पर कटाक्ष करते हुए दिखाया है कि हर दिन कोरोना के केस कैसे बढ़ते रहे और दुनिया में भारत कितने नंबर पर पहुंच गया।

Future HBS case studies on failure:

1. Covid19.

2. Demonetisation.

3. GST implementation. pic.twitter.com/fkzJ3BlLH4


Show more
0
63
https://avalanches.com/in/raipur__4_spo_536184_04_07_2020
Show more
0
47
https://avalanches.com/in/raipur_40_40_533276_03_07_2020

40 नए मरीज:बिग कोरोना ब्रेकिंग:प्रदेश में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि..कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3065…

रायपुर 3 जुलाई 2020 । छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में आज 40 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 637 हो गए हैं।

0
37
https://avalanches.com/in/raipur__533275_03_07_2020

03.07.2020 के दोपहर लगभग 13.55 बजे थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत किरोड़ीमलनगर आजाद चौंक स्थित SBI के एटीएम में पैसा डालने आए कैश वैन को बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों द्वारा निशाना बनाया गया । आरोपियों द्वारा कैशवेन के ड्राइवर और गार्ड (गनमैन) को गोली मारकर मौके से करीब 13 लाख रुपए लूटकर चिराईपाली के रास्ते भूपदेवपुर की ओर भाग गए । घटना में ड्रायवर की मृत्यु हो गई है तथा घायल गार्ड (गनमैन) को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुंचे । पुलिस कन्ट्रोल रूम के पाइंट से पूरे जिले की सीमाएं सील कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए नाकेबंदी कर तलाशी अभियान जारी है ।

Show more
0
60
https://avalanches.com/in/raipur__532424_02_07_2020

राजेश्वर तिवारी जांजगीर चांपा – जिला में रेत माफियाओ ने गुरुवार की रात एसडीएम और नायब तहसीलदार को जान से मारने की कोशिश की वही अवैध रेत से भरे हाइवा ने एसडीएम के कार को ठोकर मार कर फरार हो गया। हालाकि इस घटना में एसडीएम और अधिकारियों को चोट नही आई लेकिन उनका कार छतिग्रस्त हो गया। इस एसडीएम के पहले एसडीएम की टीम ने अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर और हाईवा के खिलाफ कारवाई की है।

जिले में इन दिनो खनिज माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि वे देर रात नदी से अवैध रेत परिवहन करने से बाज नही आ रहे है, कारवाई के लिए गए अधिकारियों को जान से मारने की कोशिश जरूर की गई मगर वे असफल रहे ,जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि गुरुवार की बीती रात मुखबीर की सूचना मिली थी कि अमोदा और दहिदा क्षेत्र में हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर और हाईवा से परिवहन किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने नायब तहसीलदार ,पटवारी और पुलिस कर्मियों के साथ कारवाई के लिए शासकीय और अपने निजी वाहन से मौके के लिए रवाना हुए

Show more
0
57
https://avalanches.com/in/raipur__3_3_3_532422_02_07_2020
Show more
0
27
https://avalanches.com/in/raipur__coronavirus_pandemic_527657_01_07_2020

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) पर काबू पाने के लिए इसके इलाज पर लगातार काम किया जा रहा है। वैज्ञानिक प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) को इसके लिए कारगर मान रहे थे। शुरू मेंं इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले। मगर हाल ही में कुछ मरीजों पर किए गए इसके ट्रायल ने वैज्ञानिकों को सोचने में मजबूर कर दिया है। दरअसल ट्रायल में इसके परिणाम कुछ खास नहीं मिले। इसलिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) कशमकश में है।

आईसीएमआर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश में 425 रोगियों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल चल रहा है। इनमें से पहले 300 रोगियों में प्लाज्मा दिया गया। हालांकि इनमें इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। इसलिए इस थेरेपी के कारगर साबित होने को लेकर वैज्ञानिक संशाय में है। हालांकि आईसीएमआर ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कहा कि प्लाज्मा थैरेपी पर उनकी निगरानी में अभी अध्ययन किया जा रहा है। अभी तक इसके परिणाम सामने नहीं आए हैं। इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पूरे परिणाम आने के बाद ही तय होगा कि ये प्रणाली कारगर है या नहीं।

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने लोकनायक अस्पताल में 29 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने और इसके सकारात्मक रिजल्ट मिलने के बारे में बताया था। दिल्ली सरकार के मुताबिक 29 में से सिर्फ एक मरीज मरीज को छोड़ बाकी सभी ठीक हो गए हैं। अप्रैल माह में आईसीएमआर ने प्लाज्मा थैरेपी को लेकर परीक्षण शुरू किए हैं जिसके अभी तक परिणाम नहीं आए हैं।


Show more
0
36
https://avalanches.com/in/raipur__loc_pakistan_indian_army_527656_01_07_2020

LOC पर Pakistan ने बढ़ाया सैन्य बल, सबक सिखाने के लिए Indian Army

|

Updated: 01 Jul 2020, 10:04 PM IST

अनुराग मिश्रा

नई दिल्ली। पाकिस्तान सेना ( PAK Army ) गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan ) क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती बढ़ा रही है और पाकिस्तानी सैनिक लद्दाख ( Ladakh ) की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। भारत को मिलिट्री इंटेलिजेंस ( Military Intelligence ) ने इस मामले में पहले ही सारी जानकारी उपलब्ध करा रही है। LOC पर भारत ने पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की पूरी तैयारी भी पहले से ही कर रखी है। ताज़ा हालात के मद्देनजऱ भारतीय सेना ( Indian Army ) और खुफिया अधिकारियों के बीच बैठक हुई।

Amit Shah की अध्यक्षता में हुई GoM की बैठक, High Level Meeting में Delhi के हालातों पर चर्चा

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस पूरे मामले को सेना के इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर मॉनिटर कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने उत्तरी लद्दाख क्षेत्र में लगभग 20,000 अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है, जिससे की ज़रूरत पडऩे पर भारत के खि़लाफ़ चीन की मदद की जा सके। पाकिस्तान की साजि़श है कि भारत पर दो तरफ़ा हमला किया जाए।



Show more
0
42
https://avalanches.com/in/raipur__priyanka_gandhi_bungalow_527655_01_07_2020

नई दिल्ली। कोरोना की रोकथाम और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के लेकर मोदी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Congress Leader Priyanka Gandhi Vadra ) को बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को दिल्‍ली के लोधी एस्‍टेट वाला सरकारी बंगला ( Government Bungalow ) खाली करने को कहा है। सरकार ने कांग्रेस महासचिव को एक महीने यानी 1 अगस्‍त, 2020 तक की मोहलत दी है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ( Ministry Of Housing And Urban Affairs ) की ओर से भेजे गए पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि निर्धारित समय के बाद अगर कांग्रेस महासचिव बंगले में रहती हैं तो उनसे किराया/जुर्माना वसूला जाएगा। पत्र में SPG सुरक्षा हटने को बंगला खाली कराए जाने के पीछे वजह बताया है। वहीं, केंद्र सरकार के इस कदम का कांग्रेस ने विरोध किया है।

पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल - ‘तू इधर उधर की न बात कर,


Show more
0
27
https://avalanches.com/in/raipur__priyanka_gandhi_bungalow_527654_01_07_2020

नई दिल्ली। कोरोना की रोकथाम और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के लेकर मोदी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Congress Leader Priyanka Gandhi Vadra ) को बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को दिल्‍ली के लोधी एस्‍टेट वाला सरकारी बंगला ( Government Bungalow ) खाली करने को कहा है। सरकार ने कांग्रेस महासचिव को एक महीने यानी 1 अगस्‍त, 2020 तक की मोहलत दी है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ( Ministry Of Housing And Urban Affairs ) की ओर से भेजे गए पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि निर्धारित समय के बाद अगर कांग्रेस महासचिव बंगले में रहती हैं तो उनसे किराया/जुर्माना वसूला जाएगा। पत्र में SPG सुरक्षा हटने को बंगला खाली कराए जाने के पीछे वजह बताया है। वहीं, केंद्र सरकार के इस कदम का कांग्रेस ने विरोध किया है।

पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल - ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’


Show more
0
40
https://avalanches.com/in/raipur__priyanka_gandhi_bungalow_527653_01_07_2020

नई दिल्ली। कोरोना की रोकथाम और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के लेकर मोदी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Congress Leader Priyanka Gandhi Vadra ) को बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को दिल्‍ली के लोधी एस्‍टेट वाला सरकारी बंगला ( Government Bungalow ) खाली करने को कहा है। सरकार ने कांग्रेस महासचिव को एक महीने यानी 1 अगस्‍त, 2020 तक की मोहलत दी है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ( Ministry Of Housing And Urban Affairs ) की ओर से भेजे गए पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि निर्धारित समय के बाद अगर कांग्रेस महासचिव बंगले में रहती हैं तो उनसे किराया/जुर्माना वसूला जाएगा। पत्र में SPG सुरक्षा हटने को बंगला खाली कराए जाने के पीछे वजह बताया है। वहीं, केंद्र सरकार के इस कदम का कांग्रेस ने विरोध किया है।

पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल - ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’


Show more
0
37

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन .. फ्रेण्डस कालोनी में रहने वाले 04 लोगों पर दर्ज हुआ एफ.आई.आर.

MENU

Home BREAKING

  • BREAKINGरायगढ़

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन .. फ्रेण्डस कालोनी में रहने वाले 04 लोगों पर दर्ज हुआ एफ.आई.आर. ….

By kirandoot -

June 27, 2020

0


● जांच में आये और लोगों पर भी हो सकती है कार्यवाही ……

● कोतरारोड़ पुलिस ने फ्रेण्डस कालोनी को की सील, सैम्पलिंग की कार्यवाही तेज ……

दिनांक 26.06.2020 को थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत फ्रेण्डस कालोनी के दो लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे फ्रेण्डस कालोनी को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा सील कर दिया गया । जानकारी मिली कि है कि फ्रेण्डस कालोनी में निवासरत एक परिवार के 18 लोग परिवारिक शादी में शामिल होने हैदराबाद गए थे, जहां से लौटकर आने के बाद बिना प्रशासन को सूचना दिए रह रहे थे । परिवार के कुछ लोगों ने अपना कोराना टेस्ट कराया, जिसमें 02 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं ।

Show more
0
26
https://avalanches.com/in/raipur__26_2020_19494000_26_06_2020

नई दिल्ली 26 जून 2020. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने और जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को मार्क्स देने की उसकी मूल्यांकन योजना (असेसमेंट स्कीम) पर आगे बढ़ने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीएसई को परीक्षाओं को रद्द करने के लिए एक अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी। केंद्र और सीबीएसई की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मूल्यांकन योजना बोर्ड परीक्षाओं के पिछले तीन विषयों में छात्रों द्वारा हासिल किए गए अंकों पर आधारित होगी।


Show more
0
37
https://avalanches.com/in/raipur__26_2020_493998_26_06_2020

रायपुर, 26 जून 2020.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं और आमजनों को एक बड़ी राहत देते हुए अब जाति और निवास प्रमाण पत्र उनके घरों में ही प्रदान करने की सुविधा मुहैया करायी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जाति और निवास प्रमाण पत्र के वितरण को सरलीकरण करते हुए प्रमाण पत्रों को आवेदकों के घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है।

जारी आदेश के तहत जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी होने के पश्चात संबंधित आवेदकों से डाक रजिस्ट्री शुल्क लेकर प्रमाण पत्र उनके घर के पते पर भेजा जाएगा। इसके लिए लोक सेवा केन्द्रों तथा तहसील कार्यालयों द्वारा आवेदकों से डाक रजिस्ट्री व्यय शुल्क लेकर और व्यय शुल्क की पावती देते हुए आवेदकों के निवास के पते पर प्रमाण पत्र भेजने की सुविधा दी जाएगी। जिससे आवेदकों को पुनः तहसील कार्यालयों एवं लोक सेवा केन्द्रों में जाने की जरूरत नही होगी। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने राज्य के सभी कलेक्टरों को शासन की मंशा अनुसार जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आवेदकों के घर भिजवाने की सुविधा शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।


Show more
0
26
https://avalanches.com/in/raipur__493997_26_06_2020

मंडप में बैठी रही दुल्हन दूल्हा गर्लफ्रैंड लेकर हुआ फरार।।

गौरेला: वरमाला के बाद शादी के मंडप में दुल्हन इंतजार करती रही, और दूल्हा अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भाग गया। मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम भदौरा का है।

जानकारी के मुताबिक गौरेला के ग्राम भदौरा निवासी युवती की शादी दोनों पक्षों की रजामंदी से बचरवार ग्राम के युवक दीपक से तय हुई थी। गुरुवार को दूल्हा पक्ष बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, बारात पहुंचने के बाद जयमाला हुआ। जिसके बाद दूल्हा बहाना मारकर मंडप से भाग गया, और भदौरा ग्राम में किराए पर रहने वाली अपनी प्रेमिका के पास चला गया, रात भर लड़की पक्ष के लोग उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह वापस नहीं आया. वर पक्ष भी बारात लेकर वापस चला गया।

Show more
0
50
Other News India

Optical Networking and Communication Market Growth Scenario 2033


According to the Regional Research Reports, the Global Optical Networking and Communication Market size is estimated to be USD 26.38 billion in 2023 to USD 62.45 billion by 2033, exhibiting a CAGR of 9.0% from 2023 to 2033.


Request Sample Copy of this Report: https://www.regionalresearchreports.com/request-sample/optical-networking-and-communication-market/ICT-8512

Show more
0
4