सरकार की नीतियों पर राहुल गांधी / कांग्रेस नेता ने कहा- कोरोना, नोटबंदी, जीएसटी की नाकामी हार्वर्ड के लिए केस स्टडी; भाजपा का तंज- राहुल उस राजवंश से, जहां कमेटी नहीं कमीशन हावी
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के रवैए को देश का मनोबल तोड़ने वाला बताया।राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी के मामलों में सरकार की नाकामियां भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए केस स्टडी होंगी। इससे पहले वे कई बार लॉकडाउन की स्ट्रैटजी को फेल बता चुके हैं।
राहुल ने लॉकडाउन के शुरुआती दिनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो शेयर किया है। मोदी ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी। राहुल ने इस पर कटाक्ष करते हुए दिखाया है कि हर दिन कोरोना के केस कैसे बढ़ते रहे और दुनिया में भारत कितने नंबर पर पहुंच गया।
Future HBS case studies on failure:
1. Covid19.
2. Demonetisation.
3. GST implementation. pic.twitter.com/fkzJ3BlLH4