कोरोना के कारण दुनियाभर मे हुई तबाही मचा हाहाकार,वहीं नेटवर्क मार्केटिंग लिए स्वर्णिम काल ।
कोरोना वायरस जैसी महामारी ने दुनियाभर मे तबाही ला दी,हाहाकार मचा दिया । छोटे देशों की अपेक्षा बड़े देशों पर बड़ा हमला किया इस वैश्विक महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए तमाम देश की सरकारों ने लाकडाउन लगाया । जिसके चलते बहुत सी फैक्ट्रियां,रोजगार और व्यापार ठप्प से हो गए,जिस वजह से बेरोजगारी की संख्या मे बड़ी तेजी के साथ इजाफा हो चुका है । जिसका सीधा असर वैश्विक मंदी के रूप मे सभी देशों पर व्यापक रूप मे पड़ा है । इस मंदी से उबरने के लिए देशों को कई महीने और शायद कई साल भी लग सकते हैं ।
जहां पूरी दुनिया मे कोरोना ने तबाही मचायी है वहीं आने वाले समय मे नेटवर्क मार्केटिंग (एमएलएम) के लिए यह समय एक स्वर्णिम काल साबित होने वाला है । क्योंकि अब हर छोटा या बड़ा व्यक्ति जीविकोपार्जन के लिए नए स्रोतों से आमदनी के लिए प्रयासरत होगा । ऐसे मे डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग ही अकेला ऐसा व्यापार है जो बिना कोई पैसा लगाए आपको आमदनी करने के लिए अपार मौके देता है ।
डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग वैश्विक मंदी के दौर मे कमाल की तेजी दिखाता है ।साल 2008-2009 की वैश्विक मंदी के समय भी यह बात देखने को मिली थी तब डायरेक्ट सेलिंग या मल्टी लेबल मार्केटिंग मे व्यापाररत ज्यादातर कंपनियों का व्यापार 4-5 गुना तक बढ़ गया था ।यही नहीं उनकी मेंबरशिप भी सिर्फ एक साल मे पिछले 5 साल का रिकार्ड तोड़ चुकी थी ।क्योंकि बेरोजगारी का ऐसा आलम था कि 50 हजार रुपए महीने कमाने वाले लोग भी 20 हजार से भी कम रुपए के लिए काम करने को तैयार थे,बावजूद इसके उन्हें काम मिलना मुश्किल था ।व्यापारी वर्ग भी भयंकर मंदी की चपेट मे था और पारंपरिक व्यापार या तो घाटे मे चल रहे थे या बंद करने की नौबत आ गयी थी । उस समय छोटे बड़े सभी व्यापारी खाली समय मे डायरेक्ट सेलिंग के काम मे जुट गए और अच्छाखासा मुनाफा कमाने लगे ।उसके बाद उनमें से काफी लोगों ने दोबारा वापिस पारंपरिक व्यापार की तरफ अपना रुख नहीं किया और फुलटाइम नेटवर्क मार्केटिंग मे काम कर पैसा नाम और शोहरत कमाने ने मशगूल हो गए ।
नई कंपनियों के लिए इस समय इस व्यापार मे अपार संभावनाएं हैं । सही समय मे सही व्यापार मे शामिल होना भविष्य के लिए काफी लाभप्रद साबित हो सकता है । इसलिए अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर हैं या कंपनी के मालिक अथवा इस बिजनेस के हिस्सेदार तो आने वाला समय डायरेक्ट सेलिंग के लिए स्वर्णिम होगा । कोरोना इस व्यापार के लिए एक अवसर लेकर आया है ।
यदि आप भी किसी ऐसे ही मौके तलाश मे हैं,तो आपको इस कमाल के बिजनेस को अवश्य करना चाहिये। यदि आपके पास इस तरह का कोई प्लान नहीं है और आप खाली समय का उपयोग करते हुए पैसा नाम इज्जत शोहरत कमाना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं । प्ले स्टोर से Mall 91 को डाउनलोड करके ओपेन कर लीजिए । अपनी मनपसंद भाषा का चयन करिए अपना मोबाइल नंबर डालिए,अपनी डिटेल सबमिट कीजिए रेफरल कोड मे 9KETQAV डालिए,रेफरलकोड डालना जरूरी है इसलिए इसे कहीं अलग लिखकर रख लीजिए तभी आपको इसके पूरे फायदे मिलेंगे । इसके बाद ओटीपी दर्ज करें Terms & condition पर क्लिक करके Next पर क्लिक कीजिए । ऐसा करते ही आपकी आईडी एक्टिव हो जाएगी इसके साथ ही आपको ज्वाइनिंग बोनस के रूप मे 3/= और 10 M पॉइंट भी मिल जाएंगे 3 रुपए आप जब चाहे अपने पेटीएम एकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकते हैं । साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए आनलाइन वर्क करके असीमित पैसा नाम और शोह रत भी हासिल कर सकते हैं । व्हाट्सएप ट्रेंनिंग ग्रुप के जरिए इसके बारे आपको पूरी जानकारी भी दी जाएगी ।