के सभी प्रकाशन Arun Kumar . आगरा , भारत

https://avalanches.com/in/agra__4798_08_10_2019

शादी के पांच साल बाद भी पत्नी के बच्चा नहीं हुआ तो पति ने महिला के साथ मारपीट सुरु कर दी । इसी दौरान पति ने महिला कि बहन के साथ अवैध संबंध बनाकर साथ लेकर भाग गया।अब पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस स्टेशन के चककर लगा रही है। महिला ने पति सहित चार लोगो के बिरुद्ध पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस महिला कि तहरीर पर मामले की जांच में जुट गई है। 

पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है। कि महिला कि शादी को पांच साल हो गए है। शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ तो पति विष्णु प्रताप पुत्र सूबेदार सिंह निवासी लालपुर ने महिला के साथ मारपीट सुरु कर दी। महिला का आरोप है कि पति अक्सर उसके साथ बच्चा न होने का तन मरता रहता था और पीड़ित के साथ गाली गलोच व् मारपीट करता था। महिला अब पति के खिलाफ न्याय के लिए दर दर भटक रही है ।

महिला ने बताया कि वह अभी तक पति के जुल्मों को सहती रही, लेकिन नौ सितंबर को पति साली को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ऐसी स्थिति में महिला को छोड़ देगा।महिला का कहना है कि पति के इस कृत में उसके पति के परिवार बाले भी साथ दे रहे है। महिला की ओर से पति सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस किशोरी और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

0
329
https://avalanches.com/in/agra__4796_08_10_2019

पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गय। जब अचानक इस ट्रेन के पहिये थम गए। दरअसल मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में सकरवा फाटक पर अंडर पास बनने का बिरोध कर रहे ग्रामीणों ने रेल मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए पैसेंजर ट्रेन को रोके लिया।जिससे यात्रियों ने खलबली मच गई। रेल मार्ग के बाधित होने की सुचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने कर ट्रैक खाली करा ट्रैन पास करा दी।

गोवर्धन के निकट सकरवा फाटक पर अंडर पास बनना है। इसी के विरोध में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने अलवर रेल मार्ग जाम कर दिया है। ग्रामीणों के विरोध के कारण मथुरा अलवर पैसेंजर को बहेज गांव के पास रोक दिया गया है। ग्रामिणी ने ट्रैक पर जमकर बिरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की ।

रेल मार्ग पर विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ सीओ गोवर्धन पहुंच गए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर ट्रैक खाली करा ट्रेनों कि आबाजाही शुरू करा दी है । वहीं अभी तक रेलवे का कोई अफसर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों लगभग दो घंटे ट्रैक पर बैठे रहे जिससे मथुरा अलवर पैसेंजर से यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई ।

0
341
https://avalanches.com/in/agra__4595_07_10_2019

यूपी के योगी राज में दवंगों से परेशान जनता की फरियाद सुनने की फुर्सत पुलिस के पास नहीं है। फरियाद न सुने जाने से परेशान जनता को अपनी जान देकर अधिकारियो तक बात पहुचनी पड़ रही है वो भी थाने और कोतवाली में। शनिवार को राया थाना में जहर खाकर पहुंचे एक और व्यक्ति की जान चली गई। थाना सुनवाई के दौरान हुई इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जहर खाकर पहुंचे युवक को देखकर अधिकारियो के हाथपैर फूल गए।आनन फन्ना में युवक हो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसकी मृत्यु हो गई ।

थाने में न्याय मांगने आये फरियादियो की मृत्यु की यह पहली घटना नहीं है। जब पीड़ित ने मजबूर होकर आत्मघाती कदम उठाया है। सवा माह पहले ही सुरीर कोतवाली में दंपती ने आत्मदाह करके जान दे दी थी। पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर लोगो को इस तरह का कदम उठाने पर विवश होना पड़ रहा है । लोगों का कहना है कि पुलिस थानों में सुनवाई के बजाय दबंगों से दोस्ती निभाने में लगी है ।

इसी तरह पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर 18 अगस्त को सुरीर कोतवाली में जुगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती ने आत्मदाह कर लिया था। दबंगों से परेशान होने वाले दंपती ने सुरीर पुलिस से कई बार गुहार लगाई, पर पुलिस ने कारवाही के बजाय फरियादी को ही भगा दिया। आखिरकार कोतवाली में आत्मदाह का कदम उठाया। दंपती की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की।

फिर भी पुलिस दबंगो पर कारवाही करने से बचने की कोशिस में लगी है। शनिवार को थाना राया के गांव नागल निवासी किसान सुंदर सिंह पुत्र कमल सिंह जहर खाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि सुंदर सिंह को पड़ोसी दंपती परेशान कर रहे थे। पुलिस द्वारा लगातार कि जा रही अनसुनी से परेशान होकर। सुंदर सिंह जहर खाकर थाने पहुंचा था । उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। इन घटनाओ से तो ऐसा प्रतीत होता है के पुलिस सिर्फ थाने में जान देने के बाद ही फरियाद सुनेगी।

0
310