के सभी प्रकाशन deepak yadav . कोलकाता , भारत

Publications
https://avalanches.com/in/kolkata__12262_16_11_2019

कोलकाता में शबाना आजमी ने कहा है कि कलाकारों को अभिव्यक्ति की आजादी होती है, और जो भी इस आजादी का गला घोट आएगा ऐसे लोगों का विरोध करना भी अत्यंत आवश्यक है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शबाना आजमी द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की उन्होंने स्वागत किया. शबाना आजमी का कहना है के लोगों की मिली-जुली संस्कृति और लोगों का एक दूसरे की संस्कृति का सम्मान करना यह भारत के लोगों में बसा है, संविधान जिस की गारंटी देता है.


 आज भी इसके पहले कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. शबाना आजमी ने कहा कि कला का सामाजिक बदलाव के रूप में औजार जैसा उपयोग किया जाना चाहिए. शबाना आजमी ने अभी कहां है कि मेरा मानना है कि कलाकारों  को यदि अभिव्यक्ति की आजादी दी गई तो समाज के निर्माण करने में कलाकारों का एक प्रमुख योगदान होगा. दरअसल कोलकाता में 25 में फिल्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर कई प्रकार के अभिनेत्री उपस्थित हुए थे.



Show more
0
206
https://avalanches.com/in/kolkata__12261_16_11_2019

कोलकाता में एनआईए के द्वारा खगरा गढ़ विस्फोट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था इन पांच आरोपियों के खिलाफ एनआईए के एक विशेष अदालत में इनके खिलाफ केस चल रहा था. अदालत ने इन पांचों के खिलाफ सजा सुनाते हुए इन लोगों को 5 से 6 साल की जेल में रहने की सजा सुनाई है. एनआईए की विशेष अदालत ने इन लोगों के ऊपर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का और भी पाया है जिसके बाद अदालत ने इन लोगों पर सुनवाई करते हुए लोगों को 5 से 6 साल की सजा सुना दी है.


सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इन पांचों लोगों ने स्वयं ही इस विस्फोट में शामिल होने का आरोप स्वीकारा है. इनके द्वारा आरोपी कारे जाने के बाद एनआईए की विशेष अदालत ने इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ फैसला सुनाया और लोगों को 5 - 6 साल की जेल में रहने की सजा सुनाकर सुनवाई को खत्म कर दी है.

Show more
0
157
https://avalanches.com/in/kolkata__12260_16_11_2019

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हथियारबंद बदमाशों ने बीएसएफ के द्वारा ले जा रहे मवेशियों के दो ट्रक पर हमला कर दिया. बृहस्पतिवार को बीएसएफ के द्वारा या जानकारी दी गई और बीएसएफ ने यह भी बताया कि ट्रक चालकों द्वारा इस घटना को नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सीमा के पास मवेशियों को बचाने के लिए दो ट्रक में भरकर जानवरों को झारखंड की तरफ ले जाया जा रहा था इसे बचाने की जिम्मेदारी बीएसएफ को दी गई थी लेकिन बीच में ही बंदूक के साथ बदमाशों ने इस गाड़ी पर हमला कर दिया.


लेकिन अच्छी बात यह थी कि ट्रक के चालक के द्वारा इस घटना को पूरी तरह से नाकाम कर दिया .अधिकारी ने कहा, "...चाकूओं और ब्लेड से लैस पशु माफियाओं के एक समूह ने ट्रकों में तोड़फोड़ का प्रयास किया और मवेशियों को लेकर भागने लगे। लेकिन, ट्रक चालकों ने हमले का विरोध करते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।"



Show more
0
166
Show more