Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
मानवता ही सब से बड़ा धर्म है। मौलाना जावेद हैदर ज़ैदपुरी.
इस्लाम हो या कोई और मज़हब सब की बुनियादी शिक्षा यही है कि अपने को और दूसरों को हलाक होने से बचाव, और जब पूरी दुनिया किसी ऐसी बीमारी से गुज़र रही हो कि जो एक दूसरे को छूने से फैलती हो हजारों की तादात मे लोग इस बीमारी से मर रहे हो तो ऐसी स्थिति में हम सब पर फर्ज़ है कि धार्मिक विचार धारा से आगे बढ़ कर एकजुट हो कर हर मनुष्य की सहायता करें, हम सब ये जानते हैं कि coronavirus एक दूसरे से अथवा किसी वस्तु को छूने से फैलता है, तो हमारा एक इंसान होने के नाते ये कर्तव्य है कि हम उन बातों का पालन करें जो हमारे धर्मगुरु, स्वास्थ्य विभाग और हुकूमत के जि़म्मेदार अधिकारी बता रहे हैं, यह जानलेवा बीमारी ना किसी धर्म की है ना ही किसी जाति की, हम सब को धर्म वह जाती को छोड़ कर एकजुट होकर इसका मुक़ाबला करना चाहिए। धार्मिक स्थलों के बंद होने पर राजनीति ना करें, अगर हमारे कुछ दिन धार्मिक स्थल ना जाने से मानवता और हज़ारो लोगों की जान बचती है तो इसे बड़ा ना कोई धर्म है ना कर्तव्य। क्या कुछ दिन हमारे धार्मिक स्थल ना जाने से भगवान, ईश्वर, गॉड, अल्लाह के प्रति हमारे मन में कोई कमी आए गी? नहीं!..... परंतु अगर हम धर्मगुरुओं और हुकूमत की बात को नहीं मानेंगे तो ये बात स्पष्ट है कि ना हमे अपने धर्मगुरुओं से मोहब्बत है और ना ही अपने मुल्क से।