HAPPY MOTHER'S DAY
कभी सोचा है?🤔
जो तुम्हारे चेहरे को देख के तुम्हारा हाल चाल समझ जाती हैं
अपने दोस्तो से ज्यादा आपके दोस्तो के साथ क्यों घुल मिल जाती हैं
खाली बोतल ढूढने के बहाने, आपके पास क्यों आती हैं?
और दिन भर आपके के ही ख्याल क्यों सजाती हैं
कभी सोचा हैं, जो कभी उसका ही एक हिस्सा था
आज उसके साथ समय बिताने के बहाने क्यों ढुढती हैं?
ज्यादातर बहाने तो मम्मी ढूंढ ही लेंगी, कभी-कभी कुछ बहाने आप भी ढूंढ लेना 😊....