Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
ऊर्जा संरक्षण पर जोर देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय सौर ऊर्जा के इस्तेमाल का अधिक से अधिक प्रयास किया जाये । महाविधालयो में साफ सफाई पर विशेष धयान दिया जाये । उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तमाल न करने की सलाह दी और इसके बारे में लोगो को जागरूक करने के लिया कहा। मंत्री ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कैंपस में संचालित कोर्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दूसरे विवि के लोगों को यहां बुलाएं। इससे कोर्स के बारे में प्रचार-प्रसार हो सकेगा। साथ ही नई जानकारियां भी मिल सकेंगी। राज्यमंत्री ने कुपोषण से बचाव के लिए शिविर लगाकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए भी कहा। बैठक में विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे ।
मंदिर से वापस आते वक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर चालक की लापरवाही से पलट गई। प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक रतनगढ़ माता मंदिर से लगभग दस किमी दूर मरसैनी गांव के पास अंधे मोड़ पर चालक ने गति कम नहीं की जिससे़ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रॉली पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।हादसे के बाद ट्रैक्टर सड़क पर पलट जाने के कारण रोड जाम हो गई। इसके अलावा चूंकि पीछे अन्य वाहन भी आ रहे थे, जिस कारण एकाएक अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे घायलों को अस्पताल भिजवाया। पीड़ितों की मानें तो लगभग आधे घंटे तक बार बार सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। लगभग आधे घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर जिला अस्पताल लाई।
पांच अक्तूबर की दोपहर डबरा के रामगढ़ मार्ग निवासी अरविंद सिंह पत्नी के साथ ग्वालियर स्टेशन से उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस में सवार हो रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी के पर्स से गहनों का बाक्स चोरी हो गया। बाक्स में सोने का हार, चांदी की करधनी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत करीब 1.30 लाख रुपये का सामान रखा था। ट्रेन के डबरा पहुंचते ही यात्री ने मामले की शिकायत आरपीएफ व जीआरपी से की।आरपीएफ के उपनिरीक्षक नंदलाल मीना व जीआरपी प्रभारी सुलतान सिंह टीम के साथ तुरंत एक्शन दिखते हुए पड़ताल में लग गए ।तभी डबरा स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर स्थित पुल के पास खड़ी चार महिलाओं पर शक होने पर पूछताछ की। पूछताछ में वह घबराने लगी। जीआरपी ने रक्षा समिति की कर्मचारियों को बुलाकर महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास उक्त गहने बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी महिलाओ के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी महिलाये दिल्ली की रहने बाली है महिलाओ के नाम आनंद नगर क्षेत्र के फरीदपुर निवासी नंदनी, अनीता, ललिता व आगरा के यमुना ब्रिज के पास झुग्गी झोपड़ी निवासी प्रीति हैं। पुलिस ने बताया की महिलाये भीख मांगने के बहाने भीड़भाड़ में घुस जाती हैं और धक्कामुक्की कर मौका पाते ही यात्रियों का सामान चोरी कर लेती हैं।