Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
जयादा बारिस से ख़राब हुई फसल की मार झेल रहे किशानो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही ।कदौरा के काशीरामपुर गांव के किसान हरचरण, पंचम पाल, सुरेश राजपूत, वीरसिंह सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों की 20 बीघा फसल को अन्ना जानवरों ने चट कर लिया।किसानों का कहना है कि उनके खेतों में बाजरे की फसल थी। शनिवार रात अन्ना जानवरों ने खेत में घुस कर फसल नष्ट कर दी, जबकि कृषक दिन रात अन्ना जानवरों से खेतो की रखवाली करने में लगे रहते है, लेकिन नजर चूकते ही अन्ना जानवर खेतो में घुस जाते है और फसल ख़राब कर देते है । गांव में अन्ना जानवरो की संख्या दो सौ से भी अधिक है जो अक्सर मौका पाकर खेतो में घुस जाते है और हमारी फसल नष्ट कर देते है।उनका कहना है कि गांव में अस्थायी गौशाला भी है, उसमें न तो जानवर रखे जाते है और न कोई देखने वाला। इन जानवरो के स्वामियों को भी को भी अवगत कराया है पर किसी ने भी सुध नहीं ली। कृषको में फसल चरे जाने पर काफी आक्रोश व्याप्त है ।
बीडीओ अतिरंजन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी के लिए सचिव को गांव भेजा जा रहा है, फसलों की बर्बादी का सर्वे किया जायेगा और कृषको की हर सम्भव मदद की जाएगी । उन्होंने ऐसे पशुपालकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं, जो अपने जानवरों को अन्ना छोड़ रहे हैं। जिस कारण अन्ना पशु खेतो में जा कर फैसले नष्ट कर देते है।
कोंच निवासी अनिल पुत्र पुरुषोत्तमदास निवासी गोखलेनगर ने बताया कि वह पेशे से चालक है और अंशुल कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा निवासी तिलकनगर कोंच की एक्सयूवी गाड़ी चलाता है। गाड़ी मालिक अनिल के मुताबिक दो दिन पहले एक अनजान व्यक्ति ने उसकी गाड़ी बरेली के लिए बुक कराइ और पेशगी के लिए एडवांस दो सौ रुपये भी दिए। 6 अक्तूबर की शाम चार बजे पार्टी ने उसकी गाड़ी सुभाष नगर स्थित केदारनाथ दूरवार मेमोरियल स्कूल के पास मंगाई और उसमें दो लोग सवार होकर साथ निकले।चालक ने कोंच पुलिस में मामले की सुचना की । पुलिस अपराधियों के बारे में पता करने में लगी है।
ड्राइवर के अनुसार बदमासो ने पहले पेट्रोल पंप से 3500 रुपये का डीजल भराकर वाया जालौन निकल गए । गुरसहायगंज के पास बदमाशों ने तमंचा लगाकर पहले चालक को पीटा और जेब में पड़ी नगदी व मोबाइल छीनकर गाड़ी से नीचे फेंक कर भाग गए। ड्राइवर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने उसे कार कोंच की है इसलिए रिपोर्ट कोंच में लिखी जाएगी कहकर चलता कर दिया ।
गाड़ी लूट की घटना से पहले बदमाशों ने देवी मां के दरवार में प्रार्थना की । उन्होंने दिबियापुर के पास एक देवी मंदिर पर गाड़ी रुकवाई और वहां मत्था टेक कर प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने अनिल को भी प्रसाद खिलाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही का अस्वासन दिया है ।
शरद नवरात्रि के नो दिन माता रानी की सेवा करने के बाद नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई देवी भक्तों ने रोरी, चंदन व फूल, मालाएं चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। नवरात्र में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों में पूजा की जाती है। काली माता मंदिर से माता की झांकी व जवारे उठ कर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए सभी मंदिरों में पहुंचे। जिसमें भक्तों की लगभग एक दर्जन जोड़ो ने अपने मुंह में सांग लगा कर प्रदर्शन किया। जिसे देखकर लोग हतप्रभ रह गए। भक्तों ने बताया कि मां दुर्गा जी की आस्था से ही लोग सांग लगवा पाते हैं। बता दे घरों में जवारों की स्थापना करने वाले नगर व क्षेत्र के देवी भक्त मुंह में सांग छेदकर व जवारे लेकर देवी मंदिर में पहुंचते है ।
शहर के कई प्रमुख मंदिरो में दिन भर भक्तो की भीड़ लगी रही। इनमे शहर के प्रमुख हुल्की माता मंदिर, संकटा देवी मंदिर, बड़ी माता मंदिर, कालोनी माता मंदिर, काली माता मंदिर आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा सैदनगर की अक्षरा माता, रक्तदंतिका माता, जालौन माता मंदिर, नावली माता मंदिर, बैरागढ़ की शारदा माता मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर मंदिरो पर मेला भी लगा ।