के सभी प्रकाशन Seema Varma . हैदराबाद , भारत

Publications
https://avalanches.com/in/hyderabad_bits_jobs_hyderabad1630_20_09_2019

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हैदराबाद ने रिसर्च एसोशिएट्स के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य एंव युवा उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। इस पद के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी पास कर ली है तथा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।इन पदों के लिए अन्तिम तिथि से पहले आवेदन करना जरूरी है। यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है और अपने सपनों को साकार करना चाहते है, तो यह मौका आपके लिए ही है। एमएससी पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हैं। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जायेगी।


इस पद के लिए योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी शिक्षा एंव योग्यता सम्बंधी जानकारी, जन्म की तारीख, अपनी प्रतिशतता एंव अन्य जानकारी मूल दस्तावेजों में देखकर सही भरें। 


Show more
0
180
https://avalanches.com/in/hyderabad__1629_20_09_2019

सुप्रीम कोर्ट में रोहित वेमुला और पायल तडवी की मां तरफ से दायर संयुक्‍त जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र व यूजीसी को एक नोटिस जारी किया है जिसके तहत हायर लर्निंग इंस्‍टीट्यूशन व यूनिवर्सिटी में जातिगत संबंधी भेदभाव को रोकने के लिए कोर्ट ने केंद्र व यूजीसी से कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया है।


गौरतलब है कि कॉलेज में रोहित वेमुला और पायल तडवी की आत्महत्या पर काफी बवाल हुआ था क्योंकि उनकी आत्‍महत्‍या का कारण जातिगत भेदभाव बताकर उनकी मांओं ने सुप्रीम कोर्ट में संयुक्‍त तौर पर याचिका दाखिल की थी। याचिका में उन लोगो ने गुहार लगाई कि शैक्षणिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव खत्म करने का सशक्त कदम उठाया जाए। साथ ही यह भी मांग की है कि विश्वविद्यालय और अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सभी छात्रों शिक्षकों को समान अवसर के लिए विशेष सेल बनाया जाए।


रोहित वेमुला हैदराबाद यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग का पीएचडी स्कॉलर था। इसी पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला 17 जनवरी 2016 को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। ये कहा गया कि वेमुला को दुर्व्यवहार के कारण बाद यूनिवर्सिटी से सस्पेंड किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद उसने खुदकुशी कर ली थी।



Show more
0
179
Show more