Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
सीओ संदीप कुमार ने सुचना पाते ही मोके पर पहुंचकर छानबीन सुरु कर दी । फोरेंसिक टीम ने मौके से जांच के लिए सबूत संकलित किए है। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस का कहना है कि मामला किसी पुरानी रंजिस का हो सकता है।
युवक ने पिता फखरूल इस्लाम ने बताया कि रविवार को पुत्र आकिब जावेद घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था। तभी देर रात गांव के तीन युवक आफताब अहमद उर्फ पप्पी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद आदिल ने नशे कि हालत में पुत्र को मारपीट कर और गोली मारकर घायल कर दिया। अब्दुल माबद और अब्दुल शहीद ने हमले का षड़यंत्र रचा। सीओ संदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मौके से उन्हें दो कारतूस और दो सुतली में लिपटी गोल वस्तु मिली है। पुलिस आरोपियों कि धड़ पकड़ में लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे है। आरोपियों कि तलाश जारी है जल्द ही आरोपितों के पकड़ लिया जायेगा।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर को जानकारी मिली थी कि ग्राम मुंडेर के मजरा खेमपुर में मोहिनी पत्नी झब्बू गांव में झोपड़ी में रह रही है।तो थानाध्यक्ष साथियों के साथ रविवार को मौके पर गए और वृद्धा की आर्थिक मदद के साथ ही खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया।
पुलिस अधिकारी के इस कार्य से प्रेरणा लेकर कुछ और ग्रामीणों ने भी 51 हजार रुपये एकत्र कर वृद्धा को सौंप दिए। पुलिस को पता चला कि मोहिनी के पुत्र रतिपाल ने उसे घर से निकाल दिया और मानसिक रूप से बीमार भाई गट्टू को भी साथ में भेज दिया। इसके चलते वृद्धा गट्टू के साथ किसी तरह जीवन गुजार रही है।
ग्राम प्रधान सर्वेश मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने सीनियर सिटीजन वेलफेयर अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करने के साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 491 के तहत भी रतिपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी को पकड़ा जा चूका है ।
ग्रामीणों के मुताबिक, सुनील कुशवाहा ने सोमवार सुबह नवमी पर कन्या भोज का आयोजन किया था। सुनील के घर के बाहर स्थित किराना दुकान में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल रखकर बेचा जाता था। पूजन के दौरान आग लग गई। दुकान में पेट्रोल-डीजल होने के कारण आग विकराल हो गई और पूजन में आईं बच्चियां अंदर फंस गईं। जबकि शफीपुर सीओ ने दुकान में पेट्रोल की बात से इनकार करते हुए कहा कि कन्याभोज के दौरान अगरबत्ती से कैलेंडर में आग लगने के कारण हादसा होने की बात कही है ।हादसे में पूजा की मोके पर ही मृत्यु हों गई। जबकि आग से कोमल , रीता व अनीता भी आंशिक रूप से झुलस गई थी।
डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि आग, आरती की लौ से कैलेंडर और उसके बाद दुकान में रखे सामान में लग गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।