Unknown crocodile
0 Subscriptions 0 Followers
जो तुम्हारे चेहरे को देख के तुम्हारा हाल चाल समझ जाती हैं
अपने दोस्तो से ज्यादा आपके दोस्तो के साथ क्यों घुल मिल जाती हैं
खाली बोतल ढूढने के बहाने, आपके पास क्यों आती हैं?
और दिन भर आपके के ही ख्याल क्यों सजाती हैं
कभी सोचा हैं, जो कभी उसका ही एक हिस्सा था
आज उसके साथ समय बिताने के बहाने क्यों ढुढती हैं?
ज्यादातर बहाने तो मम्मी ढूंढ ही लेंगी, कभी-कभी कुछ बहाने आप भी ढूंढ लेना 😊....
किसी का भी दिल बहुत दुखता हैं न जब कोई आपको खास बता कर एक दम से आम कर देता है?
सबसे ज्यादा बुरा तब लगता होगा लोगो को ?जब इंसान के लिए हम बहुत EFFORTS लगाते हैं, और वो इनकी कभी कदर नही करता
और सबसे कमाल की बात पता है क्या है? हमारे बारे में 😀 , हम इंसानों में खामियों से ज्यादा खूबियों की तलाश करते हैं
दिल हमारा भी दुखता हैं लेकिन फिर भी हम गुस्सा कर लेते हैं.... कभी छोड़ना नहीं चाहते 😊
-राज copy from Someone
I want to an Businessman.
MY FAVOURITE GAME IS FREE FIRE.
I am 16 year old.
I am studying in class 10.
I am reading on the SVM INTER COLLEGE. UNNAO.
My contact is [email protected]
तुमने मुझे तब समझा, जब मैं खुद को भी नही समझ रहा था।
तब संभाला जब जिंदगी बिखर रही थी।
कभी हसाया, कभी मनाया, कभी _कभी 😭 भी
लेकिन आज वो सब WORTH IT सा लग रहा है यार
तो बस उन्ही सभी बातों के लिए THANK YOU कहना था
THANK YOU ये बताने के लिए कोई दोस्ती BE PRACTICAL नही होता
THANK YOU मेरी जिंदगी का हिस्सा होने के लिए
THANK YOU मेरी किताब का सबसे खूबसूरत किस्सा होने के लिए
_ राज
बस समझ जाना वही तुम्हारा है , उसका साथ कभी नहीं छोड़ना बाकी अपने मतलब से याद करने के लिए तो सारी दुनिया पड़ी हैं And Remember this जो तुम्हारा हैं वो कहीं नहीं जानें वाला .....😊
कोई बात नही अगर तुम्हारी ख्वाहिशें बड़ी और सैलरी थोड़ी कम है
कोई बात नही अगर तुम्हारे Favourite person से फिलहाल तुम्हारी बातें बंद है
कोई बात नही अगर अभी भी तुम्हे बाहर निकलने के लिए Parents की permission चाहिए होती हैं
कोई बात नहीं अगर वक्त के साथ साथ उतनी तेज तुम भाग नही पा रहे हो .......
पर कैसा लगेगा अगर मैं कहूं तुम्हे तुम बिल्कुल ठीक जा रहे हो, सबकी कहानी तुम्हारी कहानी की तरह ही है, ये मत समझना की ऐसा तुम्हारे साथ ही होता है .
कोई बात नहीं अगर तुम्हे अभी मेरी भी बात पसन्द नही आ रही, इसे सुनने के बाद तुम्हारे चेहरे पे Smile 😊 आनी चाहिए.....
पर कोई बात नहीं अगर नहीं आ रही.......SACCHI
_ राज
-राज
हम न हमेशा साथ रहेंगे कभी दूर नही जाएंगे... वादा, वादा
बहन हमने वादा तो कर लिए थे, उस उम्र में जब वादो का मतलब भी नहीं पता था....
जब जिंदगी का हर रास्ता सीधा ही लगा था , तब लगा था लड़ेंगे - झगरेंगे मगर साथ ही रहेंगे हम कहा दूर जाएंगे?🤔
लेकिन बात कुछ और है हम दोनों के शहर तक अलग हैं , अब पहले की तरह बात नहीं हो पाती रोज साथ सुबह और रात नही हों पाती ......
तुम्हे क्या कभी पुरानी तस्वीरे देखकर हमारा बचपन याद आता हैं तुम्हें? वो रूठना, मनाना, मेरा तुम्हे सताना 🤪 मगर तुम्हारे बिना एक पल न रह पाना....
तुम बताओ क्या यही होता हैं बड़े हों जाना?
अपने सबसे अच्छे बहन और दोस्त से इस कदर दूर हों जाना.. खैर इस साल भी आप राखी पर घर नहीं आ पाओगी... राज
अगर मैने ग़लती की है तो माफ कर देते है
परेशान रहता हूं तो संभाल लेते हैं....
अगर मै कहूं अकेला हूं मै तो कहते हैं तेरे साथ हूं मैं
पता हैं आज बहुत उदास हूं मैं, तो कहेंगे नजर उठा के देख तेरे पास हूं मैं......
ये अच्छे वक्त में आपकी बजाते हैं 😂
और जब मुश्किल वक्त आता है तो वहीं आपके दरवाजे पर खड़े नज़र आते हैं....
-- राज