की विश्व समाचार भारत
Oops!
You have entered the Piro page, where there is no news. Be the first. Create article
Latest news Piro - here are the news of nearby cities
The Bajaj Company has crossed all its limits because they are continuously imposing penalties even in the lockdown. It is the most useless company in India to violate government orders and continue to impose penalty even after taking the moratorium request.
Three truck rations came and all the dealers sold and did not give grain to anyone. The address of the dealer is-
Dealer's name: Kamlesh Dealer
Post Office: SHEKHPURA
Post Office Type: BRANCH OFFICE
District: AURANGABADBH
State: BIHAR
Pin Code: 824114
Contact Address: Postmaster, Post Office SHEKHPURA (BRANCH OFFICE), AURANGABADBH, BIHAR (BR), India (IN)
"Everyday is Mother day "
By logic,We don't need any special day to realize the ponderosity of mother in our life . Any mother or parents expect from us is respect ? only for which they really deserve it .
No matter what height of Success you get in your individual life. kindly respect your parents and that's all is least expectation from God as well from us who is creator of this existing world.
By -Surya Prakash
नेहरू युवा केंद्र रोहतास के तत्वावधान में नवयुवक विकास संगठन निमडिहरा के बैनर तले संविधान दिवस का आयोजन केन्द्रीय प्राइवेट विद्यालय करगहर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र रोहतास के तत्वावधान में नवयुवक विकास संगठन निमडिहरा के बैनर तले संविधान दिवस का आयोजन केन्द्रीय प्राइवेट विद्यालय करगहर के प्रांगण में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण सिंह (प्रखंड स्वच्छता समन्वयक)करगहर ने द्विप प्रज्वलित किया।उन्होंने कहा कि देश के संविधान सर्वोपरि है और इसका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है,युवाओं को संविधान की उद्येशिका का शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपम कुमार पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सह प्रशिक्षक करगहर,तथा संचालन बच्चा सिंह ने की।मौके पर अखिलेश कुमार,अतुल कुमार भट्ट,अनुज सिन्हा,अनुप पान्डे,आलोक नाथ तिवारी,धिरज कुमार,अनिल कुमार सिंह, संतोष गुप्ता सहित कई अन्य युवा, युवतियों का सहभागिता रहा।
आखिर-आखिर तक जेडीयू-बीजेपी में फंसा रहा सीटों को लेकर पेंच, कल गठबंधन का होगा औपचारिक एलान
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच आखिर-आखिर तक पेंच फंसा रहा. सीटों की संख्या तो तय हो गयी थी लेकिन लगभग एक दर्जन सीटों पर दावेदारी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच अब तक सहमति नहीं बन पायी है. हालांकि बीजेपी ने दावा किया है कि कल एनडीए के सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान हो जायेगा.
दोनों पार्टियों के बीच कई सीटों पर विवाद
दरअसल बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों की संख्या दो दिन पहले ही तय हो गयी थी. 122-121 का फार्मूला तय हो गया था. लेकिन कौन सी सीट किसके पास जायेगी इसको लेकर पूरी सहमति नहीं बन पायी थी. जानकार सूत्र बता रहे हैं कि एक दर्जन से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जिन पर दोनों पार्टियों ने अपना दावा ठोंक रखा है.
कल हो सकता है औपचारिक एलान
उधर बीजेपी ने कहा है कि कल तक सारा मामला सुलझा लिया जायेगा और कल ही साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया जायेगा. बीजेपी नेता और राज्य सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिग की प्रक्रिया पूरी होने पर है. कल दोनों पार्टियों के नेता साथ बैठकर गठबंधन का औपचारिक एलान कर देंगे.
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को भी दोनो पार्टियों के नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लगातार बात होती रही. देर शाम तक कुछ सीटों पर बात बनीं लेकिन कई सीट ऐसी है जिस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है. लिहाजा अब तक मामला फंसा हुआ था.
सोमवार की सुबह से ही जेडीयू ने पहले चरण के चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के अपने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया था. उधर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को फोन पर नामांकन के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. लेकिन पहले चरण की आधे दर्जन से ज्यादा सीट ऐसी थी जिस पर न जेडीयू ने सिंबल दिया और ना ही बीजेपी ने किसी को नामांकन की तैयारी करने कहा. वे ऐसी सीटें है जिन पर अभी तक विवाद बना हुआ है. हालांकि सोमवार की शाम तक आधा दर्जन सीट पर सहमति बन गयी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का आज ऐलान हो गया।
बिहार राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव (वर्ष 2020) 28 अक्टूबर से बिहार में तीन चरणों में होंगे चुनाव
पहला चरण -28 अक्टूबर - 71 सीटें
दूसरा चरण - 3 नवंबर -94 सीटें
तीसरा चरण- 7 नवंबर - 78 सीटों पर मतदान
मतगणना - 10 नवंबर
पहले चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव- भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे
दूसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में 3 नवम्बर को चुनाव होंगे.
तीसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : बोधगया सहित 7 जिले जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे. पटना सहित बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज और सीवान में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे.